Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
A-amanitin
ए-एमानिटिन
द्विचक्रीय ओक्टापेप्टाइड, जो विषाक्त छत्रक (एमानिटा फेलोआइड्स) से निकाला जाता । यह यूकेरिओटिक आर.एन.ए. पॉनिमरेसों, विशेषकर आर.एन. ए. पालिमरेस-1 के अनुलेखन (ट्रान्सक्रिप्शन) को रोकता है ।
Abaxial
अपाक्ष
मुख्य अक्ष से दूर की स्थिति ।
Abiogenesis
अजीवात्जनन
निर्जीव पदार्थ से जीवन की उत्पत्ति ।
Abiotic
अजीवीय, अजैव
जीवधारियों की अनुपस्थिति से संबंधित ।
Abscess
विद्रधि
ऊतकों में पीप का स्थानिक रूप से इकट्ठा हो जाना । ऊतक विघटन के कारण ऐसा होता है ।
Acervulus
एसरवलस
सीलियोमाइसिटीज वर्ग के मेलेनकोनिएलस गण के कवकों में अलैंगिक फलन काय ( fruiting Body) ।
Acetics
ऐसीटिकजन
एसिटिक अम्ल बनाने वाले जीवाणु(बैक्टीरिया) ।
Acetification
ऐसीटीकरण
एथिल ऐल्कोहॉल का एसीटिक अम्ल में आक्सीकरण ।
Acid curd
अम्लाक्त दही
अम्ला द्वारा स्कंदित प्रोटीन ।
Acid curding
दधि अम्लाक्तन
पी एच 4.7 या इससे कम अम्लता से दूध में केसीन का स्कंदन ।
Acid dye
अम्ल रंजक
वह रंजक जिसमें परमाणुओं का अम्लीय कार्बनिक समूह (ऋणायन) हो और जो धातु से मिलकर सक्रिय रूप से रंजन करता है । इस रंजक की कोशिकाद्रव्य से बंधुता है ।
Acid fast
अम्लस्थायी
किसी स्टेन जैसे कार्बोल फुकीसन से अभिरंजित हो चुकने के पश्चात् खनिज अम्लों वाले ऐल्कोहॉल से विरंजित न होने वाला जीवाणु ।
Abrasive cone
अपघर्षी शंकु
तापपुंजित ठोस शंकु के आकार का अपघर्षी जिसको धुरक पर घुमाकर अपघर्षण मशीनन किया जाता है ।
Acidiosis
अम्लक्तता
रुधिर में हाइड्रोजन आयन के सांद्रण में अत्यधिक वृद्धि और इसके फलस्वरूप होने वाली क्षतिपूरक प्रक्रियाएँ जिनसे रुधिर उभयरोधियों (बफर) में परिवर्तित हो जाता है ।
Acquired immunity
अर्जित प्रतिरक्षा
किसी खास सूक्ष्म-जीवाणु के संक्रमण से सक्रिय या निष्क्रिय प्रतिरक्षा का उत्पन्न होना । जीवन काल में ही अर्जित यह प्रतिरक्षा सहज या प्राकृतिक प्रतिरक्षा से भिन्न है ।
Acronematic flagella
अग्रसूत्री कशाम, एक्रोनिमेटिक कशाभ
चिकनी सतह तथा पतली नोक वाली कशाभिका जो सुकेंद्रकियों (यूकेरियोटों) में पायी जाती है ।
Acropetal
अग्राभिसारी
बीजाणु संरचनाओं का ऐसा प्रकार जिसमें आधार से शिखर क्रमिक विकास की प्रक्रिया निहित है ।
Actinomycetes
ऐक्टिनोमाइसिटीज
ऐसे सूक्ष्मजीव जिनके कवक तंतु 1.0 माइक्रोमीटर से भी सूक्ष्म होते हैं और आसानी से जीवाणु-कोशिका के समकक्ष रूप में खंडित हो जाते हैं । विभिन्न वैज्ञानिकों के मतानुसार इन्हें जीवाणु और कवक दोनों में वर्गीकृत किया गया है ।
Actinomycin D
एक्टिनोमाइसिन डी
स्ट्रेप्टोमाइसीज की एक जाति द्वारा उत्पन्न प्रतिजैविक (एंटीबायोटिक) जो सुकेंद्रकी (येकेरियोटिक) कोशिकाओं में अनुलेखन प्रक्रिया का निरोध करता है ।
Activated sludge process