Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Acrodont
अग्रदंती
हनु-अस्थि के किनारों पर जुड़े दाँत (जैसे, कुछ सरीसृपों में)।
Acromion process
अंसकूट प्रवर्ध
अनेक उच्चतर कशेरुकियों में अंसफलक के कटक का अधर प्रसार जो मानव में कंधे का बाहरी कोण बनाकर अंस उलूखल की रक्षा करते हुए जत्रुक से मिलता है।
Acron
एक्रोन
1. कीटों का मुखपूर्वी क्षेत्र।
2. तरुण ट्राइलोबाइट का अग्र अखंडित भाग।
Acrorhagus
शिखरपुच्छ, एक्रोरैगस
एक्टिनेरिया के कुछ प्राणियों के शरीर के उपांत के निकट की गुलिका, जिसमें विशेष दंशकोशिकाएँ (निमेटोसिस्ट) होती हैं।
Acrosome
अग्रपिंडक, एक्रोसोम
शुक्राणु के सिर का वह भाग जो गॉल्जी संमिश्र से व्युत्पन्न होता है और केंद्रक के अग्र सिरे को ढकता है। इसमें हायल्यूरोनिडेज़, प्रोटीएज़ और अम्ल फ़ॉस्फ़ेटेज़ जैसे अनेक एन्ज़ाइम होते हैं।
Acrotrophic ovariole
अग्रपोषी अंडाशयक
पुटक नलिका के सिर पर स्थित पोषक कोशिकाओं वाले अंडाशयकों में से एक। कुछ कीटों में पाए जाने वाले ये अंडाशयक जीवद्रव्यीय सूत्रकों की सहायता से वर्धमान अंडों से जुड़े रहते हैं और अंडे ज्यों-जेयों अंडवाहिनी की ओर बढ़ते हैं त्यों-तेयों ये लंबे होते जाते हैं।
Acrotrophic eggtube
अग्रपोषी अंडनली
अंडनलिका का वह प्रकार जिसमें पोषी कोशिकाएँ अग्रकोष्ठक तक सीमित रहती है।
Actin
ऐक्टिन
पेशी तथा कोशिक पंजर के सूक्ष्मतंतुओं में पाया जाने वाला एक प्रोटीन। यह गोलिकामय (जी. ऐक्टिन) तथा रेशेदार (एफ. ऐक्टिन) इन दो रुपों में मिलता है।
Actinal
मुखदिशी
अरीय सममित प्राणि का वह भाग अथवा उससे संबंधित भाग जिससे स्पर्शक या शाखाएँ निकलती हैं और जहाँ मुँह स्थित होता है।
Actine
एक्टीन
तारकाकार कंटिका (spicule)।
Actinoblast
एक्टिनोब्लास्ट, अरकोरक
वह मातृ कोशिका, जिससे कंटिका परिवर्धित होती है, जैसे पोरीफेरा में।
Actinopharynx
अरग्रसनी
समुद्री ऐनीमोन की ग्रसिका (gullet)।
Actinopterygii
ऐक्टिनॉप्टेरिजिआई
मछलियों का उपवर्ग या प्रभाग जिसमें कॉड, हेरिंग, सर्पमीन (ईल), सॉमन आदि सामान्य मछलियों के अतिरिक्त स्टर्जियन व गार पाइक कहलाने वाली गैनॉइड मछलियाँ भी आती हैं। इनके युग्मित पखों में केवल श्रृंगी अरों का कंकाल होता है और कोई भी अस्थिल या उपस्थिल संरचना नहीं होती।
Actinostome
अरमुख, ऐक्टिनोस्टोम
समुद्री ऐनीमोन का मुख; तारामीन का 5-अरीय मुख-छिद्र।
Actinula
ऐक्टिन्यूला, अरडिंभ
ट्युबुलेरिया-जैसे निवह (कॉलोनी) वाले कुछ सीलेन्टरेट प्राणियों का रेंगने वाला डिंभक। स्पर्शकों से परिपूर्ण यह डिंभक छोटे पॉलिप की तरह दिखाई देता है और जनक पॉलिप (गोनोफोर) के चषक में परिवर्धित होता है।
Activated charcoal
सक्रियित काष्ठकोयला, सक्रियित चारकोल
उच्च कोटि का बहुत बारीक पिसा हूआ चारकोल जो तरल पदार्थ और गैसों का अवशोषण आसानी से कर लेता है।
Activation
सक्रियण
ऐसे परिवर्तन का क्रम जिनसे अंडा इस अवस्था में पहुँचता है कि आगे विदलन की क्रिया शुरु हो सकती है। इस प्रक्रिया के फलस्वरुप अंडे में पहले ही स्थित दूत आर एन ए (mRNA) प्रोटीन संश्लेषण को क्रियान्वित करता है। प्रोटीन के संश्लेषण से पॉलीराइबोजोम संरचनाएँ बनती हैं।
Activator
सक्रियक
ऐसा प्रोटीन जो प्रायः किसी विशिष्ट डी.एन.ए. अनुक्रम के 5′ सिरे पर संलग्न होकर उसके अनुलेखन को प्रश्रय अथवा बढ़ावा देता है।
Active ingredient
सक्रिय अवयव
पीड़कनाशी का आविषालु तत्व (रसायन) जो जीवों को मारता है।
Active resistance