Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Adipoleucocyte
वसा-श्वेताणु
वसा-बिंदुओं या मोम से भरा हुआ श्वेताणु; जैसे कुछ कीटों की रुधिर-कोशिकाएँ।
Adipose body
वसा-पिंडक
1. उभयचर प्राणियों में जनन ग्रंथियों से संबद्ध वसा-गोलिकाओं से भरी संरचनाएँ।
2. कीटों के पूरे शरीर के भीतर फैले हुए मध्यवर्ती ऊतक जो संभवतया पोषण पदार्थ के संग्रह का काम करते हैं।
Adipose fin
वसा-पख
सामन और प्रारुपिक अशल्क मीनों-जैसी कुछ मछलियों में पश्च पृष्ठ पख का परिवर्धित कोमल, मांसल और अरहीन रुप।
Adipose tissue
वसा-ऊतक
एक तरह का संयोजी ऊतक जिसकी बड़ी-बड़ी कोशिकाओं में वसा की बूंदें जमा होती हैं।
Adjuvant
सहवर्धी
पदार्थ जो प्रतिरक्षा-अनुक्रिया को बढ़ता है तथा उसे सतत रुप में बनाए रखता है। उदाहरणतः फिटकरी और एल्यूमिनियम हाइड्रोक्साइड आदि।
Adoral
अभिमुखीय
मुख के निकट या उससे संबंधित सतह, संरचना आदि के लिए प्रयुक्त।
Adp (adenosine diphoshate)
ए.डी.पी. (ऐडेनोसीन डाइफॉस्फेट)
ऐडेनोसीन और दो फॉस्फेट समूहों का एक यौगिक जो ए.टी.पी. से एक फॉस्फेट समूह के अपचय द्वारा बनता है।
Adradius
अभ्यर, अभि-अर
सीलेन्टेरेटा प्राणियों में परि-अर (per-radius) और अंतरा-अर (inter-radius) के बीच स्थित संरचना।
Adrectal
अधिमलाशयी
मलाशय के समीप स्थित या उससे जुड़ी हुई संरचना। इसका प्रयोग विशेष रूप से कुछ मोलस्कों की उस ग्रंथि के संदर्भ में होता है जिससे एक प्रकार का तरल पदार्थ निकलता है और जो प्रकाश के संपर्क में आने पर नील लोहित हो जाता है।
Adrenal (gland)
अधिवृक्क (ग्रंथि)
वृक्क से लगी हुई अंतःस्रावी ग्रंथि जिससे एड्रिनेलिन नामक महत्वपूर्ण हार्मोन निकलता है।
Adrenaline
एड्रिनेलिन
अधिवृक्क (एड्रिनल) के केंद्रीय भाग (मेडुला) से निकलने वाला हार्मोन जो ग्लाइकोजन को ग्लूकोस में बदलने में सहायक होता है।
Adsorption
अधिशोषण
वह प्रक्रम जिसके द्वारा पदार्थों को सतह पर इस ढंग से आबद्ध रखा जाता है कि रसायन धीमी गति से उपलब्ध होता रहे। कई बार चिकनी मिट्टी अथवा कार्बनिक मिट्टीयों में पीड़कनाशी के अवशोषण की प्रवृत्ति होती है।
Adsorptive endocytosis
अधिशोषी अंतःकोशिकता
अंतःकोशिकता का ऐसा प्रक्रम जिसमें अंतर्गृहीत पदार्थ की सांद्रता उस पदार्थ की झिल्ली से आबद्ध होने की क्षमता पर निर्भर करती है।
Adult
प्रौढ़, वयस्क
वृद्धि के फलस्वरुप पूर्ण आकार तथा जननक्षमता प्राप्त कर लेने वाला प्राणी।
Adventitious regeneration
उपस्थानिक पुनर्जनन
अपसामान्य स्थल की कोशिका से अंगों का विभेदन।
Aedeagal apodeme
लिंगाग्रिका आंतरवर्ध (ऐपोडीम)
नर कीट में लिंगाग्रिका की अंतरवृद्धि।
Aedeagus
लिंगाग्रिका
नर कीट का मैथुन अंग। स्खलन वाहिनी का अंतिम भाग अधर देहभित्ति से उत्पन्न अंगुली-जैसे अंतर्वलन से घिरा रहता है, जिससे नर का प्रवेशी अंग बनता है।
Aerial
वायव
1. धरातल से ऊपर
2. वायवीय
Aerobic respiration
वायुश्वसन
गैसीय अथवा जल में घुली हुई ऑक्सीजन का उपस्थिति में होने वाला श्वसन। तु. Anaerobic respiration- अवायु-श्वसन।
Aerobe