Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Ala
पक्षक
पंख के समान प्रवर्ध, प्रक्षेप या संरचना।
Alar
पक्षाभ
पक्षकों से संबंधित।
Alary muscle
पक्षाकार पेशी
कीट की हृदयावरणी गुहा को परिअंतरंग से अलग करने वाली झिल्ली में प्रविष्ट तिकोने पंख के समान पेशियों की श्रृंखला जिनके संकुचन से रक्त प्रवाह हृदयावरणी गुहा में होता है और छोटे छिद्र आस्य से होकर लंबे पृष्ठीय नलिकाकार हृदय में पहुँचता है।
Alate
सपक्षक
प्रवासी मादा एफिड वर्ग के पंखवाले कीट।
Albinism
अवर्णकता
मेलानीन के पूर्ण अभाव वाला ऐसा जन्मजात विकार जो फेनिलऐलेनिन और टाइरोसिन के उपापचय में रुकावट आ जाने से उत्पन्न होता है। यह अप्रभावी जीन द्वारा नियंत्रित एक आनुवंशिक विकार है। त्वचा, बाल और आँख में रंग की कमी, सफेद रंग के चूहे व मोर आदि इसी का परिणाम हैं।
Albino
वर्णकहीन (जीव)
ऐसी जीव जिसकी त्वचा, रोम और आँखों पर वर्णकता (pigmentation) नहीं होती। यह अप्रभावी जीन (recessive gene) का प्रत्यक्ष प्रभाव है।
Albumen
एल्बूमेन, श्वेतक
सरीसृप तथा पक्षियों के अंडों में भीतर का सफेद पोषक पदार्थ जो पीतक को घेरे रहता है। इसमें मुख्यतः ऐल्बूमिन होता है।
Alder fly
पौरमक्षी
न्यूरोप्टेरा गण के सिलिएडी कुल के आदि कीट। इनके जलीय, परभक्षी डिंभकों में क्लोम तंतुओं (gill-filament) से झल्लरित सात या आठ जोड़ी सुस्पष्ट उदरीय उपांग (appendage) होते हैं। वयस्क कीट उड़ने में दुर्बल होते हैं तथा कम समय तक ही जीवित रहते हैं।
Alecithal
अपीतकी
बिना पीतक वाला; विशेष रुप से ऐसे अंडे जिनके जीवद्रव्य में पीतक बहुत कम या बिल्कुल ही नहीं होता; जैसे अपरायुक्त स्तनियों के अंडे।
Alien species
विदेशी जाति
वह कीट अथवा जीव जो किसी ऐसे प्रदेश में प्रवेश पा गया है अथवा प्रवेश्त कर दिया गया है जहाँ वह पहले उपस्थित नहीं था।
Alienicola
अन्यावास
दूसरे क्षेत्र का निवासी; विशिष्ट रुप से मौसमी प्रवास करने वाली जाति का एफिड (जैसे एफिस रुमिसिस) जो द्वितीयक अर्थात् ग्रीष्मकालीन परपोषी पौधे पर रहते हुए अलैंगिक रुप से सीधे ही बच्चे उत्पन्न करता है।
Aliform
पक्षरुप
पंख-जैसी या पंखों के समान फैलाव वाली (संरचना)।
Alimentary canal
आहार नाल
मुँह से बृहदंत्र तक जाने वाला नलिकामय मार्ग जो भोजन के पाचन और अवशोषण तथा मल-उत्सर्जन का काम करता है। मानव में यह नाल लगभग तीस फुट लंबी होती है।
Alimentary system
आहार-तंत्र
भोजन के अंतर्ग्रहण, पाचन, अवशोषण तथा अवशिष्ट मल-पदार्थों के उत्सर्जन का कार्य करने वाले अंगों का समूह, जिसमें आहार-नाल और पाचक रसों का स्रवण करने वाली ग्रंथियाँ आति हैं।
Alinotum
पक्षपृष्ठक
पंखदार कीटों का वक्षीय बाह्यकंकाल पट्ट, जिसस पंख जुड़े रहते हैं।
Alisphenoid
पक्षजतुक, ऐलिस्फेनाइड
जतुक (अस्थि) के पंख-जैसी आकृति को बनाने वाली संरचना या उससे संबंधित अवयव।
Alkaloid
ऐल्केलॉइड
कुछ पौधों में प्राकृतिक रुप से पाए जाने वाले नाइट्रोजनी पदार्थ जिनका उपयोग वनस्पति मूल के कीटनाशी तैयार करने के लिए किया जाता है। ये कीटों में परपोषी के चयन का निर्धारण करते हैं।
Alkylating agent
ऐल्किलन कारक
सल्फोनिक अम्ल के ये ऐस्टर नाइट्रोजन मस्टर्डस और एजिरिडिन हैं और नर कीट बंध्यक के रुप में अत्यधिक प्रभावी हैं। उदाहरण-टेपा और एफोलेट।
Allantois
अपरापोषिका
उच्चतकर कशेरुकियों की एक भ्रूणूबाह्य संरचना जो आहार-नाल के पश्च भाग से झिल्लीदार थैली के रुप में परिवर्धित होती है और पोषण अथवा श्वसन में योग देती है। स्तनियों में यह अपरा का एक भाग है।
Allele (allelomorphic pair)