Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Bacillus
बैसिलस, दंडाणु
दंड-रुप, वायुजीवी बीजाणु वाले जीवाणुओं (बैक्टीरिया) का वंश जिसमें ऐसी कई जातियाँ सम्मिलित हैं जिनका उपयोग जैव पीड़कनाशियों की भांति किया जाता है। महत्वपूर्ण जातियाँ हैं- बैसिलस सीरेस, बै. लेन्टीमोर्बस, बै. पेपिली, बै. स्फेरीकस, बै. सबटेलिस और बै. थ्यूरिनजियेन्सिस।
Back mutation (reverse mutation)
प्रतीप उत्परिवर्तन
उत्परिवर्ती जीन में वंशागमी प्रत्यावर्तन जिसके फलस्वरुप उस प्रकिण्व या प्रकार्य का पुनः स्थापन होता है जिसे वह तथाकथित ‘अग्र उत्परिवर्तन’ के कारण खो चुका हो।
Backbone (vertebral column)
रीढ़ (कशेरुक दंड)
पीठ में स्थित कई छोटी-छोटी हड्डियों से बनी एक खोखली संरचना जो मेरुरज्जु को ढक कर सुरक्षित रखती है। यह कशेरुकियों का विशिष्ट लक्षण है।
Back-cross
प्रतीप प्रसंकर
संतति का अपने जनकों में से किसी एक के साथ प्रसंकरण (तु. breeding)
Bacteriophage
जीवाणुभोजी (विभोजी)
ऐसा विषाणु जो जीवाण्विक परपोषी में रहकर अपना प्रतिकृतियन करता है। उदा. लैम्डा-टी-और पी-विभोजी।
Bacteriophage
जीवाणुभोजी
ऐसा विषाणु जो जीवाण्विक परपोषी पर संक्रमण करके अपना प्रतिकृतियन करता है। इसका संक्षिप्त नाम विभोजी है। उदाहरण, लैम्डा-, टी.-,और पी.-विभोजी।
Bacteroid
जीवाणुसम
जीवाणु जैसी अथवा आपरिवर्तित जीवाणु-कोशिका। शिंबों (फलियों) वाले पादपों की मूल ग्रंथिकाओं में पाई जाने वाली विकृत राइज़ोबियम कोशिका।
Baculoviridae
बैक्युलोविरिडी
संधिपाद-विशिष्ट विषाणुओं का समूह जिसमें केंद्रकीय पॉलीहेड्रोसिस (एन.पी.बी.) और ग्रेनुलोसिस विषाणु आते हैं।
Baculum
शिश्नास्थि
चमगादड़, ह्वेल और कुछ कृंतकों, मांसाहारियों, नरवानरों आदि स्तनियों के शिश्न में मध्य रेखा पर स्थित कोमल हड्डी।
Baenomere
पदधारक
कीटों में टाँग को धारण करने वाला शरीर का (वक्षीय) खंड।
Behaviour
व्यवहार
भीतरी और बाहरी वातावरण में परिवर्तन के प्रति संपूर्ण जीव की अनुक्रिया; जैसे उद्दीपनों के प्रति अनुचलन, अनुवर्तन, त्वचा का रंग-परिवर्तन आदि।
Biat
विलोभक
पीड़क को आकर्षित करने वाला भक्षण-योग्य पदार्थ।
Balanced lethal
संतुलित घातक
तद्-रूप प्रजनन करने वाला विषमयुग्मज जिसमें युग्मित गुणसूत्रों में से प्रत्येक में विभिन्न घातक जीन इस प्रकार स्थित होते हैं किस जीन-विनिमय प्रायः नहीं होता।
Balancer (haltere)
संतोलक
1. डिप्टेरा कीटों में पूरी तरह न बढ़े हुए निष्क्रिय पश्च पंख जिनकी सहायता से कीट हवा में उड़ते हुए संतुलन बनाए रखने हैं।
2. सैलामैन्डर आदि उभयचरों के लार्वों के सिर पर पाए जाने वाले युग्मित उपांग जो अग्र पादों के बनने से पूर्व संतुलन का कार्य करते हैं।
Baleen
तिमि श्रृंगास्थि
कुछ ह्वेलों में तालु की श्लेष्म कला से उत्पन्न किरेटिन पट्टिकाएँ जो मुँह के भीतर पानी से खाद्य वस्तुओं को छानकर अलग कर देती हैं।
Ball and socket joint
कंदुक-खल्लिका संधि
ऐसी संधि जिसमें एक हड्डी का अर्ध-गोलाकार सिरा दूसरी हड्डी के प्यालेनुमा भाग पर इस तरह बैठता है कि वह हर दिशा में थोड़ा बहुत घूम सकता है; जैसे श्रोणि-उलूखल संधि।
Band
पट्टी
किसी पॉलीटीन गुणसूत्र में विद्यमान उदग्र पट्टी जो युग्मित कायिक गुणसूत्र बंडल में एक ही स्तर पर बहुत सी समजात वर्ण कणिकओं के साथ-साथ होने से बनती है।
Bandicoot
बैंडीकूट, पंदिकोकु
खेत के चूहे की हृष्ट-पुष्ट और सबसे बड़ी जाति जो ऊपर से गहरे भूरे रंग की होती है। कभी-कभी ये चूहे काले, हल्के भूरे या लगभग लाल होते हैं।
Barb
पिच्छक
पक्षियों के परों में पिच्छाक्ष से निकली पार्श्व शाखाएँ।
Barbate