Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Labellum
ओष्ठक, लेबेलम
डिप्टेरा के कीटों की शुंडिका के दूरस्थ सिरे पर उपस्थित गद्दियों अथवा मुख-पालि की जोड़ी में से एक पर कूटवातक (pseudotracheae) होते हैं जिनके द्वारा भोजन निकलकर मुख-छिद्र में जाता है।
Labial palp
अधरोष्ठ पैल्प
कीट के एक जोड़ी खंडीय संवेदी अंग या अधरोष्ठ पर स्थित संस्पर्शक (feeler)।
Labial papilla
ओष्ठीय पिप्पल
ओष्ठों पर पाई जाने वाली स्पर्श ग्रंथियों के वृत्तक।
Labial
ओष्ठीय
ओष्ठ से संबंधित।
Labium
अधरोष्ठ, लेबियम
1. निचला ओष्ठ या ओष्ठ जैसी संरचना।
2. कीट-शीर्ष का पश्च-मध्य-उपांग जो द्वितीय जंभिकाओं के मिलने से निचला ओष्ठ बनाता है।
3. गैस्ट्रोपॉड कवच के मुख का भीतरी किनारा।
4. मकड़ियों की उरोस्थि से संलग्न एक छोटी प्लेट।
Labrum
कुछ आर्थ्रोपोडों – जैसे, कीटों का अग्र ओष्ठ।
Lac
लाख, लाक्षा
लाख कीट, लैक्किफर लाक्का और संबद्ध जातियों (लैक्कीफेरिडीः होमोप्टेरा) द्वारा स्रावित राल।
Lacerate
दीर्ण
कीट द्वारा पर्णशीर्ष के किनारों पर बनाए गए अनियमित गहरे कटाव।
Lacertilia
लेसटींलिया
सरीसृपों का एक गण, जिसमें छिपकलियां आती हैं। श्रृंगीय अधिचर्मी शल्क, गतिशील पलकें, अवस्कर और युग्मित मैथुनांग इनके प्रमुख लक्षण हैं। उदा. गिरगिट (कैलोटेस), गोह (वैरेनस) और कैमेलियोन।
Lacinia
लैसीनिया
जंभिका की आंतरिक एन्डाइट पालि, जिसमें स्टाइपीज से निकलने वाली एक पेशी और कभी -कभी कपाल -भित्ति से निकलने वाली दूसरी पेशी लगी होती है।
Lacrimal bone
अश्रु-अस्थि
कुछ कशेरुकियों में नेत्र कोटर की पार्श्विक वेष्टनास्थि, जो अश्रुग्रंथि के निकट होती है।
Lacrimal gland
अश्रु-ग्रंथि
स्थलीय कशेरुकियों में ऊपरी पलक के नीचे स्थित ग्रंथि, जिसका तरल आंखों को गीला या नम रखने में सहायक होता है।
Lactic acid
लैक्टिक अम्ल
ग्लूकोस के भंजन द्वारा उत्पन्न क कार्बनिक अम्ल।
Lactose
लेक्टोस (दुग्घशर्करा)
डाइसैकेराइड कार्बोहाइड्रेट, जो जलअपघटन द्वारा ग्लूकोस और गैलेक्टोस में टूट जाता है। दूध में पाए जाने के कारण इसे दुग्ध शर्करा भी कहते हैं।
Lacuna
रिक्तिका
उपास्थि या अस्थि में पाई जाने वाली छोटी गुहिका, या उनकी कोशिकाओं के बीच का अवकाश।
Lagena
लेगीना
गोणिका (सैक्यूलस) से निकलने वाला पार्श्व कोष्ठ, जिससे कर्णावर्त का निचला भाग बनता है।
Lamarckism
लैमार्कवाद
लैमार्क (1744-1829) द्वारा प्रतिपादित विकासवाद, जिसके अनुसार उपार्जित लक्षणों की वंशागति नई जीवजातियों की उत्पत्ति में सहायक होती है।
Lamella
पटलिका
पतली प्रकाश-संश्लेषी कला।
Lamellibranchiata (pelecypoda)
लैमेलीब्रैंकिएटा (पेलेसिपोडा)
मोलस्कों का क वर्ग, जिसमें सीपी, शुक्ति आदि आते हैं। सममित शरीर, दो कपाटों वाला कवच, सामान्यतः मांसल फानाकार अधर पाद और पक्ष्माभी जल धाराओं द्वारा अशन-प्रकिया इनके विशिष्ट लक्षण हैं।
Lamina