Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Naiad
जलार्भक, नायड
जलीय हेमीमेटाबोला कीट का परिपक्व इन्स्टार। उदा.-ओडोनटा, एफीमेरोप्टेरा आदि कीटों के जलीय अर्भक।
Nares
नासाछिद्र
कशेरुकियों में नासा-गुहाओं के छिद्र या रंध्र जो प्रायः युग्मित होते हैं। भीतरी या पश्च रंध्र ग्रसनी में खुलते हैं और बाहरी या अग्र रंध्र बाहर की ओर।
Nascent
नवजात
वह जीव अथवा पदार्थ जो अस्तित्व में आ रहा है अथवा जिसके अस्तित्व का प्रारंभ है। उदा. नवजात DNA
Natatorial leg
तरणार्थ पाद, तरणपाद
तैरने के लिये अनुकूलित पाद।
Natural control
प्राकृतिक नियंत्रण
जैविक और अजैविक कारकों की सामूहिक क्रिया द्वारा किसी नाशक कीट-समष्टि के घनत्व को अवधि-विशेष के दौरान वहन-क्षमता की सीमाओं के भीतर बनाए रखना।
Natural enemy
प्राकृतिक शत्रु
ऐसा जीव जो किसी अन्य पादप या प्राणी की समयपूर्व मृत्यु का कारण बन जाता हो।
Natural selection
प्राकृतिक वरण
प्रकृति में स्वतः होने वाली चयन-क्रिया, जिसके फलस्वरुप अनुकूलतम जीव ही जीवन-संघर्ष में सफल होते हैं और कम अनुकूलन-क्षमता वाले जीव क्रमशः लुप्त हो जाते हैं।
Nauplius
नॉप्लियस
अनेक क्रस्टेशियनों में अंडों से निकलने बाद की प्रथम लार्वा अवस्था जिसमें तीन जोड़ी उपांग होते हैं।
Necrophage
मृतभक्षी
वे जातियाँ जो मृत जीवों के ऊतकों पर अशन करती हैं।
Nekton
तरणक
सागर में सक्रिय रुप में तैरने वाले जीव।
Nematocyst
दंशकोशिका
सीलेन्टेरेटों में शिकार मारने के उपकरण वाली कोशिका जिसमें विषैला तरल भरा होता है और एक लंबी धागे जैसी संरचना मुड़ी अवस्था में रहती है।
Nematoda
नेमेटोडा
गोल, पतले सिलिन्डराकार या धागे-जैसे कृमियों का संघ जिसके कुछ सदस्य प्राणियों तथा पौधों में परजीवी होते है किंतु कुछ मिट्टी, पानी आदि में स्वतंत्र रुप में भी रहते हैं। दोनों सिरों पर नोकीला; खंडहीन शरीर तथा कूटप्रगुहा (स्युडोसील) का पाया जाना इनके विशिष्ट लक्षण हैं। उदा. ऐस्केरिस, ऐन्काइलोस्टोमा आदि।
Nematode
सूत्रकृमि
त्रिकोरकी, द्विपार्श्व, सममिति वाला, खंडहीन, कूटगुहिक कृमिरुप प्राणी।
Neo-darwinism
नव-डार्विनवाद
डार्विन के विकासवाद का नया रुप जिसमें उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) तथा वरण को विकास प्रक्रिया का आधार माना जाता है।
Neontology
नवजीवविज्ञान
विज्ञान की वह शाखा, जो जीवधारियों (कीट सहित) की विविधता से संबंधित है।
Neoplasm
नवद्रव्य
कोशिकाओं की समष्टि जिनका अपसामान्य दर से प्रचुरोद्भवन हुआ हो जिस कारण यह उन कारकों के बस में नहीं होता जो जीवों में सामान्य रुप से वृद्धि और कोशिका विभाजन का नियंत्रण करते हैं। प्राणियों में यह सुदम अथवा दुर्दम हो सकता है।
Neoteny
चिरडिंभता, निओटेनी
किसी प्राणी के स्थायी रुप से अपरिपक्व या डिंभक अवस्था में बने रहते हुए भी जनन क्षमता का आ जाना; जैसे ऐम्बिटोमा का एक्सोलोटल लार्वा।
Nephridium
वृकक्क
कई अकशेरुकियों (केंचुओं, चपटे कृमियों आदि) तथा ऐम्फिओक्सस में उत्सर्जन से संबंधित संरचना। केंचुओं में यह कशाभी कीप के रुप में होती है जो अंदर प्रगुहा में खुलती है और एक नली द्वारा शरीर के बाहर चली जाती है।
Nephron
नेफ्रॉन
कशेरुकी वृक्क की संरचनात्मक तथा कार्यात्मक इकाई।
Nephrostome