Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Quadrate
हनुसंधिका, क्वाड्रेट
अधिकांश कशेरुकियों में ऊपरी जबड़े के पश्च सिरे पर स्थित उपास्थि-हड्डी। अस्थि-मीनों, उभयचरों और पक्षियों में यह निचले जबड़े को जोड़ती है, किंतु स्तनियों में छोटी तथा रुपांतरित होकर कान की स्थूण (इन्कस) बन जाती है।
Quadratojugal
हनुसंधिगंडिका, क्वाड्रेटोजूगल
कुछ कशेरुकियों की करोटि में हनुसंधिका (क्वाड्रेट) और गंडिका (जुगल) के बीच के कोण में स्थित हड्डी जो स्तनियों को छोड़कर अन्य कई कशेरुकियों में गंडिका से जुड़ जाती है।
Quarantine
संगरोध
किसी जीव(पीड़क, खरपतवार, रोग) के प्रवेश, तथा उसके स्थापन और फैलाव को रोकने के लिए उसका अलगाव या उसके परिवहन पर प्रतिबंध। इसमें प्राय: 40 दिन तक जीव को अलग रखा जाता है।
Quaternary period
चतुर्थ कल्प
पृथ्वी के एतिहासिक कालक्रम में पिछले दस लाख वर्षों की अवधि अवधि अर्थात् तृतीय (टर्शियरी) कल्प के बाद से अब तक का समय जिसमें अत्यन्तनूतन (प्लीस्टोसीन) और अभिनव युग आते हैं। मानव का उद्भव इस काल की विशेषता है।
Queen bee
रानी मधुमक्खी
पूर्ण विकसित मैथुनित मादा मधुमक्खी जो साधारण मधुमक्खी से लंबी और बड़ी होती हैं। इसका मुख्य कार्य अंडे देना होता है।
Queen chamber
रानी कोष्ठ
मधुछत्ते में स्थित एक विशष्ट बड़ा मोमकोष्ठ जिसमें रानी मक्खी कामद उड़ान के बाद वृद्धावस्था, मृत्यु पर्यंत या नई रानी के बनने तक रहती है।
Queen
रानी
चींटी, दीमक, मधुमक्खी तथा बर्र आदी सामाजिक कीटों की जननशील मादा जो निवह में अंडे देने वाली प्राय: एकमात्र प्राणी होती है।
Quiescence
प्रशांति
जीव की अंतरजीविता क्रियाविधि जहाँ पर्यावरण में प्रतिकूल प्रभाव वाली परिस्थितियों में उपापचयी क्रियाएँ घट जाती हैं।
Quiescent
प्रशांत
प्रतिकूल परिस्थितियों द्वारा प्रेरित अपेक्षाकृत जैव निष्क्रियता की अवस्था।
Quill