Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Tachanid
टैकेनिड
डिप्टेरा-गण के कुल टैकेनिडी के अंतर्गत आने वाली परजीवी मक्खी।
Tactile hair
स्पर्श रोम
वे अतिसंवेदी स्पर्श अंग जो साधारण रोमों, शूकों अथवा कंटकों के बने होते हैं तथा जिनके आधर पर संवेदी कोशिकाओं और तत्रिकाओं के अंतिम सिरे उपस्थित होते हैं।
Tadpole
टैडपोल, बैंगची
कुछ उभयचरों, विशषत: मेंढ़क या टोड का डिंभक जिसके गोल शरीर में लंबी पूंछ होती है और जो क्लोम की सहायता से पीनी में ही सांस लेता है। कायांतरण के समय इसमें फुप्फुस तथा पाद उत्पन्न हो जाते हैं और पूंछ के गायब होने के बाद यह वयस्क मेंढक बन जाता है।
Teaenidium
सर्पिल सूत्र
वातक और लघुवातक की क्यूटिकली पर्त का कुंडलित वलयन।
Tagmata
खंडेकक
कीट-शरीर के तीन मुख्य भाग-सिर, वक्ष और उदर।
Tango receptor
स्पर्शग्राही
शरीर का वह अंग अथवा भाग जो स्पर्श-सवेदन को प्राप्त करता है।
Tapeworm
टेपवर्म, फ़िताकृमि
टीनिया और अन्य संबद्ध वंशों के परजीवी के परजीवी कृमियों का सामान्य नाम, जो मानव व अन्य प्राणियों की आहार-नाल में रहते हैं। अनेक देहखंडों वाला लंबा रिबन जैसा शरीर, छोटे-से सिर में दो या अधिक चूषक, अंकुशों का पाया जाना और मुँह तथा आहार-नाल की अनुपस्थिति इनकी विशेषताएँ हैं।
Target insect
लक्ष्य कीट
वह कीट जिसके विरुद्ध नियंत्रण-संबंधी व्यूह-रचना की जाती है।
Target
लक्ष्य
ऐसा पादप, प्राणी, संरचना, क्षेत्र या पीड़क जिस पर पीड़कनाशी, परजीवी, परभक्षी आदि का अनुप्रयोग किया जाता है।
Tarsomere or tarsite
गुल्फखंड या गुल्फांश
गुल्फ के उपखंडों में से एक।
Tarsometatarsus
गुल्फ-प्रपदिका
पक्षियों में पैर की एक सीधी अस्थि जो गुल्फ तथा प्रपद (मेटाटार्सस) की अस्थियों के जुड़ने से बनती है।
Tarsus
गुल्फ, टार्सस
1.चतुष्पाद कशेरुकियों मे टखना या टखने को सहारा देने वाली अस्थियों का समूह।
2. कीट पात का पाँचवां, खंड, जो सामान्यतया एक से पाँच उपखंडों अथवा गुल्फ-उपखंडों में विभाजित रहता है।
Taxis
अनुचलन
किसी जीव का उद्धीपन की ओर या उससे दूर जाने की प्रक्रिया; जैसे जीवों का प्रकाश की ओर जाना। उद्दीपन की प्रकृति के अनुसार इनके कई भेद हो जाते हैं; जैसे प्रकाशानुचलन (फोटोटैक्सिस), रसायन अनुचलन (कीमोटैक्सिस) आदि।
Taxon
वर्गक
किसी समूह-विशेष का वह शीर्षक जिसके द्वारा किसी एक वर्गिकीय समूह को पर्याप्त रुप से भिन्न एक ऐसे ही किसी दूसरे समूह से विभेदित किया जा सकता है तथा वर्गीकरण की निश्चित श्रेणी में रखा जा सकता है।
Taxonomic category
वर्गिकीय संवर्ग
पदानुक्रमी वर्गीकरण में अभिहित पद या स्तर।
Taxonomic group
वर्गिकीय समूह
समकालीन अथवा समरुप लक्षणों पर आधारित वर्गकों (टैक्सोनों) का विशिष्ट समूह।
Taxonomic level
वर्गिकीय स्तर
वह संघटनात्मक स्तर जिससे जीवधारियों के समूह बनते हैं। ये स्तर हैं – जगत्, संघ, वर्ग, गण, कुल, वंश और जाति।
Taxonomic distribution
वर्गिकीय वितरण
विशिष्ट आकृतिक लक्षणों पर आधारित क्षेत्र विशेष में किसी जीव का वर्गिकीय आधार पर वितरण।
Taxonomic hierarchy
वर्गिकीय पदानुक्रम
जीवधारियों को समूह में रखने के लिये प्रयुक्त किया जाने वाला संगठनात्मक स्तर। उदा, जगत्, संघ, वर्ग, गण, कुल और जाति हैं।
Taxonomic character