Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Mac Arthur and Forest cyanide process
मैक आर्थर-फॉरेस्ट सायनाइड प्रक्रम
देखिए– Cyanide process
Mach’s alloy
माख मिश्रातु
एक ऐलुमिनियम मिश्रातु जिसमें 5% Mg होता है। इसका औसत सामर्थ्य होता है और यह वायुयान के हिस्सों को बनाने के काम आता है।
Machinability
मशीननीयता
किसी पदार्थ की खरादन प्रवेधन मिलिंग, ब्रोचन चूड़ी-कर्तन, छिद्रवर्धन, और क्रकचन आदि क्रियाओं की आपेक्षिक सुगमता को मशीननीयता कहते हैं। विभिन्न अवस्थाओं में मशीननीयता, पदार्थ की कर्तन दर, कर्तन के लिए आवश्यक बल, ऊर्जा या शक्ति, उत्पन्न पृष्ठ-परिसज्जा अथवा समान टुकड़ों के बीच बनाई गई विमीय यथार्थता द्वारा मापी जाती है।
Machine moulding
मशीन संचन
देखिए– Moulding
Machine scarfing
मशीन स्कार्फन
बेल्लन-क्रिया के समय बहु ऑक्सीजन-ऐसीटिलीन टार्चों द्वारा बेल्लन-ताप पर किसी सिल्ली, ब्लूम अथवा बिलेट के पृष्ठदोषों को दूर करना।
Machining
मशीनन
शक्ति-चालित कर्तन-औजारों द्वारा खरादना, समतलन, ब्रोचन, चूड़ी-कर्तन, छिद्रवर्धन, मिलिंग, वेधन, और क्रकचन आदि क्रियाएँ करना। मुख्यतः यह कार्य धारयुक्त कर्तन-औजारों द्वारा किया जाता है तथा बहुत कम क्षेत्र में पर्याप्त प्रतिबल पड़ने से धातु कट जाता है।
Macht’s metal
मैच्ट धातु
एक ताम्र मिश्रातु जिसमें 60% तांबा, 38–38.5% यशद और 1.5–1.8% लोहा होता है। मजबूत होने के कारण इसका उपयोग फोर्जनों में होता है।
Mackenite metal
मैकिनाइट धातु
निकैल-क्रोमियम अथवा निकैल-क्रोमियम-लोह मिश्रातुओं की ऊष्मारोधी श्रेणी।
Macro etch test
स्थूल रसोत्कीर्णन परीक्षण
अम्लों अथवा अभिकर्मकों द्वारा गंभीर रसोत्कीर्णन की विधि। इससे धातु की स्थूल संरचना अथवा उसमें उपस्थित दोषों का पता लगता है।
Macrosection
स्थूल खंड
धातु के किसी नमूने की स्थूल संरचना को व्यक्त करने के उद्देश्य से उसके पृष्ठ को पॉलिश कर उत्कीर्णन करना।
Macrosegreation
स्थूल संपृथकन
देखिए– Segreation
Macrostructure
स्थूल संरचना
सामान्यतया किसी धातु अथवा मिश्रातु की संरचना तथा पॉलिश किए गए नमूनों के उत्कीर्णित पृष्ठों को आँख से अथवा 15 गुने से कम आवर्धन पर दिखाई देने वाले अपद्रव्यों का वितरण। इस्पात में स्थूल-संरचना का संबंध साधारणतया प्राथमिक क्रिस्टलन से होता है।
Magclad
मैगक्लैड
ऐसी मैग्नीशियम मिश्रातु की चादर जो अधिक ऐनोडी मैग्नीशियम मिश्रातु की परतों से ढकी रहती है।
Magnaflux (magnetic flux) test
मैग्नाफ्लक्स (चुंबकीय अभिवाह) परीक्षण
देखिए– Non-destructive test के अंतर्गत Magnetic particle technique
Magnalium
मैग्नेलियम
एक ऐलुमिनियम मिश्रातु जिसमें 1.75% Cu, 1–5.5% Mg, और 0–1.2% Ni होता है। यह अत्यंत मजबूत होता है और इसका उपयोग वायुयानों के संचकों के लिए होता है।
Magnesio and calciothermic process
मैग्नीशियो-कैल्सियोतापी प्रक्रम
देखिए– Metallothermic process
Magnesite
मैग्नेसाइट
एक खनिज जिसमें मुख्यतः अक्रिस्टलीय मैग्नीशियम कार्बोनेट होता है जो मैग्नीशियम सिलिकेट के साथ संयुक्त अवस्था में पाया जाता है। इसका रंग सफेद होता है किंतु कुछ किस्में लोह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण पीले रंग की होती है।
इसका उपयोग मैग्नीशियम धातु के स्रोत के रूप में तथा क्षारकीय उच्चतापसह ईटों, उच्चतापसह भट्टियों और इमारती पत्थरों के निर्माण में होता है। इसकी एक क्रिस्टलीय किस्म भी ज्ञात है जिसकी कठोरता 4 और विशिष्ट घनत्व 3.1 है।
Magnetherm process
मैग्नीथर्म प्रक्रम
पिजन प्रक्रम की संशोधित विधि जिसका विकास फ्रांस में हुआ। इसमें सिलिकोतापी अपचयन द्वारा डोलोमाइट से मैग्नीशियम प्राप्त किया जाता है। पिजन प्रक्रम के विपरीत इस विधि में, धान में बॉक्साइट मिलाया जाता है जिसमें विद्युत-भट्टी में द्रव-धातुमल बनता है। मैग्नीशियम वाष्प के द्रवण से मैग्नीशियम द्रव-धातुमल बनता है। मैग्नीशियम वाष्प के द्रवण से मैग्नीशियम द्रव-अवस्था में प्राप्त होता है।
Magnetic process
मैग्नीथ्म प्रक्रम
पिजन प्रक्रम की संशोधित विधि जिसका विकास फ्रांस में हुआ। इसमें सिलिकोतापी अपचयन द्वारा डोलोमाइट से मैग्नीशियम प्राप्त किया जाता है। पिजन प्रक्रम के विपरीत इस विधि में, धान में बॉक्साइट मिलाया जाता है जिसमें विद्युत-भट्टी में द्रव-धातुमल बनता है। मैग्नीशियम वाष्प के द्रवण से मैग्नीशियम द्रव-धातुमल बनता है। मैग्नीशियम वाष्प के द्रवण से मैग्नीशियम द्रव-अवस्था में प्राप्त होता है।
Magnetic ageing