Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Q-alloy
क्यू-मिश्रातु
एक निकैल मिश्रातुओं की श्रेणी जिसमें 60–68 प्रतिशत निकैल, 12-19 प्रतिशत क्रोमियम और शेष लोहा होता है। ये उष्मारोधी और संक्षारणरोधी होते हैं और इनका प्रयोग भ्राष्ट्रों और उच्च ताप पर प्रयुक्त अन्य उपकरणों के लिए किया जाता है।
Quartz
क्वार्टज, स्फटिक
सिलिका का एक प्रमुख खनिज। यह कठोर होता है और अनेक कार्यों में प्रयुक्त होता है। इसकी कुछ किस्में बहुमूल्य पत्थरों के रूप में इस्तेमाल होती हैं। कठोरता 7, विशिष्ट घनत्व 2.65। यह षट्फलकीय समुदाय में क्रिस्टलित होता है।
Quench ageing
शमन काल-प्रभाव
विलयन ऊष्मा उपचार के बाद दूत-शीतलन द्वारा प्रेरित काल प्रभावन।
तुलना- Stain ageing
Quench and fracture test
शमन-विभंग परीक्षण
इस्पात के रेणु-आमाप और कठोरणीयता को निर्धारित करने की विधि। इसमें इस्पात के हिस्सों को AC₃ से ऊपर गरम कर 30 C के अंतराल से शमन किया जाता है और मानक विभागों से तुलना की जाती है। इस विधि से इस्पात के दोष-मुक्त होने का पता चलता है।
Quenchant
शामक
उच्च-ताप से मिश्रातु का शमन करने के लिए प्रयुक्त माध्यम।
Quench bend test
शमन वंक परीक्षण
एक परीक्षण जिसमें वंक-परीक्षण करने से पहले इस्पात की परीक्ष्य वस्तु को रक्ताभ ताप तक गरम कर पानी में शमन किया जाता है।
Quench cracking
शमन दरारन
शमन के फलस्वरूप धातुओं में दरार उत्पन्न होने की प्रवृत्ति।
Quench hardening
शमन कठोरण
देखिए– Hardening
Quenching
शमन
एक द्रुत-शीतलन प्रक्रम जिसमें धातुओं और मिश्रातुओं को उन्नयित ताप से निम्न ताप तक ठंडा किया जाता है। इसके लिए उन्हें द्रवों, गैसों अथवा ठोसों के संपर्क में रखा जाता है। सामान्यतया शमन की क्रिया इस्पात-कठोरण अथवा उच्च ताप के ठोस विलयन को निम्न ताप पर बनाए रखने के उद्देश्य से की जाती है ताकि Al-Cu, Cu- Be आदि मिश्रातुओं में अवक्षेपण–कठोरण गुणधर्म उत्पन्न किए जा सकें।
प्रमुख शमन-क्रियाएँ इस प्रकार हैं–
वायु–शमन (Air quenching)– गरम धातु या मिश्रातु को वायु में शीघ्र ठंडा करना।
कुहास- शमन (Fog quenching)– बारीक कुहासा और वाष्प के माध्यम में किया जाने वाला शमन।
गैस- शमन (Gas quenching)– अनॉक्सीकारी गैस में शमन करना। यह वायु–शमन से भिन्न होता है।
तप्त-शमन (Hot quenching)– लोह मूलक मिश्रातुओं का ऐसे माध्यम में शमन करना जिसका ताप, वायुमंडलीय ताप की अपेक्षा काफी अधिक हो।
समतापी–शमन (Isothermal quenching)– समतापी ऊष्मा-उपचार में किया जाने वाला शमन।
स्थानीय शमन (Local quenching)– तप्त-वस्तु के किसी विशेष भाग का शमन करना।
तेल-शमन (Oil quenching)– किसी तप्त-वस्तु को तेल में डुबाकर शमन करना। जल-शमन की अपेक्षा इसमें शीतलन गति कम होती है अतः यह विधि कुछ समतापी ऊष्मा-उपचार प्रक्रियाओं में और विशेषतः ऐसी वस्तुओं में उपयोगी होती है जिनमें शमन-प्रतिबलों की मात्रा कम रखनी हो। इसे तेल-कठोरण भी कहते हैं।
Quenching crack
शमन दरार
शमन अथवा द्रुत-शीतलन द्वारा प्रेरित प्रतिबलों से उत्पन्न होने वाली दरार। यह शीतलन के समय होने वाले आयतन-परिवर्तन के फलस्वरूप उत्पन्न होता है।
Quenching media
शमन माध्यम
वे द्रव अथवा गैसें जिनका गरम धातु से ऊष्मा के निष्कासन के लिए माध्यम के रूप में प्रयोग होता है। उपयुक्त शमन-माध्यम का चयन, विशेषतया इस्पातों के मामले में, अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऊष्मा-निकासन की दर धातु की कठोरता को नियंत्रित करती है।
Quenching oil.
शमन तेल
शमन-क्रियाओं में प्रयुक्त तेल। अधिकांश शमन-तेल, खनिज, जंतु और पादप जगत से प्राप्त तेलों के मिश्रण होते हैं।
Quenching stress
शमन प्रतिबल
धात्विक वस्तुओं में पाए जाने वाले आंतरिक प्रतिबल, जो (शमन-माध्यम) शामक में द्रुत-शीतलन के फलस्वरूप उत्पन्न होते हैं।
Quenching tank
शमन टंकी
वह पात्र जिसमें शमन-माध्यम रखा जाता है और शमन के लिए उसमें वस्तुओं को डुबाया जाता है।
Quench tempering