Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Vacuum degassing
निर्वात विगैसन
देखिए– Gassing
Vac. Melt.
वैकमेल्ट
निकैल मिश्रातुओं की श्रेणी जिनमें 60–77.5 प्रतिशत निकैल, 15–20 प्रतिशत क्रोमियम, 0.5-16.5 प्रतिशत लोहा तथा अल्प मात्रा में मैगजीन और मॉलिब्डेनम होता है। ये ऊष्मारोधी होते हैं। तथा इनका उपयोग मिश्रातु के संघटन के अनुसार भिन्न-भिन्न ताप पर उपयुक्त प्रतिरोधी तारों के निर्माण के लिए किया जाता है।
Vacuum metallurgy
निर्वात धातुकर्मिकी
निर्वात में प्रेरण-तापन द्वारा उच्च ताप पर धातुओं का उपचार करना। उच्च निर्वात से निम्न प्रक्रमों के लिए पूर्णतया अक्रिय परिवेश प्राप्त होता हैं–
(क) ऊष्मा-उपचार, जिसे निर्वात–ऊष्मा उपचार कहते हैं।
(ख) सिन्टरण, जिसे निर्वात-सिन्टरण कहते हैं।
(ग) गलन, जिसे निर्वात-गलन कहते हैं।
साथ ही इसमें धातुओं में धुली और अधिशोषित गैसें भी पृथक हो जाती हैं जिसे निर्वात विगैसन कहते हैं। कम दाब पर कई धातुओं के आसवन ताप इतने कम हो जाते हैं कि उनका शोधन हो सकता हैं।
Vacancy
रिक्तिका
देखिए– Lattice defect के अंतर्गत
Vacuum arc degassing
निर्वात आर्क विगैसन
देखिए– Vacuum metallurgy
Vacuum degassed steel
निर्वास विगैसित इस्पात
वह इस्पात जिसका निर्वात में उपचार कर गैसों को पृथक कर दिया गया हो।
Value
वैल्यू
किसी अयस्क अथवा खनिज का वांछनीय अवयव।
Value metal
वाल्व धातु
एक ताम्र-मिश्रातु जिसमें 81 प्रतिशत तांबा, 9 प्रतिशत जस्ता और 3 प्रतिशत वंग होता है। यह चर्मल होता है और इसका उपयोग दाब वाल्वों और नलसाज का सामान बनाने में किया जाता हैं।
Van Arkel process
वान अर्कल प्रक्रम
वाष्पशील हैलोजन यौगिक के ऊष्मीय अपचयन द्वारा शुद्ध तन्य धातु बनाने का प्रक्रम।
देखिए- Iodine process और Crystal bar process भी
Vanadinite
वैनेडिनाइट
सीसे का वैनेडेट और क्लोराइड, 3pb₃V₂O₈ー Pbcl₂, जो सीसे का एक प्रमुख अयस्क है। अन्य सीस-खनिजों के साथ यह चमकीले रूधिर लाल षट फलकीय क्रिस्टलों अथवा लाल, नारंगी या पीली पपड़ी के रूप में पाया जाता है। वह मिमेटाइट और पायरमॉरफाइट का समाकृतिक है।
Varrentrop’s alloy
वैरेनट्राप मिश्रातु
कम गलनांक वाला मिश्रातु जिसमें 66 प्रतिशत वंग और पारे में धुला 33 प्रतिशत कैडमियम होता है। इसका उपयोग दांतों को भरने में होता है।
Vectolite
वेक्टोलाइट
स्थायी चुंबक पदार्थ जिसमें 30 प्रतिशत Fe₂O₃, 44% Fe₃O₄ और 26 प्रतिशत CO₂O₃ होता है। यह चूर्णित ऑक्साइडों के सिन्टरण से प्राप्त होता है। यह यांत्रिक दृष्टि से कमजोर तथा भंगुर होता है। इसलिए चूर्ण को संपीडित कर वांछित आकार में सिन्टर करना ठीक रहता हैं।
Vent
निकास
गैसों के निकलने के लिए बना छोटा द्वार। संचकन प्रक्रम में जब गर्म धातु साँचे में प्रवेश करती हैं तो पर्याप्त मात्रा में गैसें मुक्त होती हैं। ये मुक्त गैसें तथा साँचे में उपस्थित वायु निकास से सीधे वायुमंडल में चली जाती है।
Vertical retort furnace
ऊर्ध्व रिटॉर्ट भ्रांष्ट्र
देखिए– Furnace retort furnace के अंतर्गत
Vicker’s hardness test
विकर कठोरता परीक्षण
देखिए– Hardness test के अंतर्गत
Victor metal
विक्टर धातु
एक ताम्र मिश्रातु जिसमें 50 प्रतिशत तांबा, 35 प्रतिशत जस्ता 15 प्रतिशत निकैल और अल्प मात्रा में ऐलुमिनियम और लोहा होता हैं। यह आकर्षक रंगयुक्त तथा उत्तम संचकनीय औऱ मशीननीय होता हैं। इसका उपयोग संचक-सज्जा में होता हैं।
Viriginal metal
अक्षत धातु
देखिए– Metal के अंतर्गत Primary metal
Vital
वाइटल
ऊष्मा उपचार्य ऐलुमिनियम मिश्रातु जिसमें 1 प्रतिशत Cu, 0.6 प्रतिशत Si और 1.2 प्रतिशत Zn होता है। इसका उपयोग सामान्य इंजीनियरी कार्यों के लिए किया जाता हैं।
Vitallium
विटैलियम
क्रोमियम-कोबाल्ट-मॉलिब्डेनम मिश्रातुओं की श्रेणी का नाम। ये संक्षारणरोधी होती हैं तथा तनु अम्लीय वातावरण में विशेष रूप से उपयोगी होते हैं। मॉलिब्डेनम की उपस्थिति के कारण इन मिश्रातुओं पर गरम तेलों का प्रभाव नहीं पड़ता।
Vitreous enameling