Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
X-alloy
एक्स-मिश्रातु
ऊष्मा उपचार्य ऐलुमिनियम मिश्रातु जिसमें 3.5 प्रतिशत Cu, 0.6 प्रतिशत Si, 1.25 प्रतिशत Fe, 0.6 प्रतिशत Mg और 0.6 Ni होता है। मजबूत होने के कारण इसका उपयोग सामान्य इंजीनियरी कार्यों और पिस्टनों के निर्माण में होता है।
X-ray diffraction
ऐक्स–किरण विवर्तन
देखिए– Diffraction
X-ray flourescence analysis
ऐक्स-किरण प्रतिदीप्ति विश्लेषण
किसी प्रतिदर्श के परमाणुओं से एक्स-किरणों का उत्सर्जन। अभिलाक्षकणिक ऐक्स विकिरण के तरंग ईर्ध्य (अथवा ऊर्जा) द्वारा उपस्थित तत्व को पहचाना जाता है। इस विकिरण की तीव्रता, उपस्थित अवयव की सांद्रता का माप होती है। यह रासायनिक विश्लेषण की महत्वपूर्ण तकनीक हैं।
Xantal